साब मौडा को ईलाज करा दो, हमाये बस की नईया

सागर: ग्राम बिछिया तहसील गढ़ाकोटा में चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को ग्रामवासियों ने एक जन्म से ही मानसिक बीमार बच्चे को घर में बंद रखें हुए देखने पर सूचना दी जिसकी सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने गांव में आकर सुरेश कुर्मी के पुत्र करन कुर्मी जो कि जन्म से ही मानसिक रोगी है ,उसकी घर में कैद होने की जांच व घरवालों एवम् पड़ोसियों से पूंछ तांछ की लेकिन पूछने पर परिवार वालो ने बताया कि मानसिक रोग होने के कारण बच्चा घर से भाग जाता है और रोड पर चलते वाहनों को पकड़ने दौड़ता है इसलिए कमरे में बंद करके रखना पड़ता है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घरवाले उसकी देखरेख ठीक से नहीं कर पाते क्योंकि परिवार खेती के काम में व्यस्त रहता है इसलिए काम पर जाते समय उसे घर में बंद करके जाना पड़ता है। इलाज का खर्च ज्यादा होने के कारण परिवार उसका इलाज भी सही ढंग से नहीं करा पाया है,चाइल्ड हेल्प लाइन मेंबर ने बताया कि दस्तावेजों के अनुसार बच्चे कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होने के कारण चाइल्ड हेल्प लाइन उसकी मदद करने में सक्षम नहीं हैं,परिवार वालो ने मीडिया के माध्यम से सरकार से बच्चे के इलाज कराने हेतु मदद की गुहार लगाई है।

✍️गढ़ाकोटा से सौरभ कटारे की रिपोर्ट…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *