खबर
तो सोशल मीडिया का त्याग कर रहे प्रधानमंत्री मोदी !
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया छोड़ने का मन बना रहे हैं। इस बात की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये ही दी है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया है , जिसमे उन्होंने लिखा है कि वे इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अब प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ एक दिन यह आजमाना चाहते हैं कि सोशल मीडिया से दूर रहकर देखा जाये या फिर इसके पीछे भी उनका कोई नया आईडिया है। यह तो बाद में पता चलेगा , फिलहाल उनके इस ट्वीट से राजनैतिक जगत में कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।