भोपाल जिले में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं

कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल की जनता से अपील की है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतें ,सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें, किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले, बिना कारण भीड़ इकट्ठी ना होने दें ।
परिवार में यदि कोई सर्दी खासी का मरीज है तो उसको तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई गोली ले ।
पिथोडे ने बताया कि भोपाल में वर्तमान में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है जितने भी संदिग्ध मरीज पाए गए थे उन सब की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार यही है कि आप स्वयं सुरक्षित रखे , घर से बाहर जाने पर हाथ धोये आने के पूर्व भी हाथ धोकर में घर मे प्रवेश करें।
सर्दी खांसी के मरीजों से दूरी बनाए रखें स्वस्थ व्यक्ति मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है ।
सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे और किसी भी स्थिति में घबराए नहीं यदि किसी व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है विदेश आने वाले या विदेशी व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत जिला प्रशासन, संबंधित थाने , स्वस्थ अमले को उपलब्ध कराएं ।
इसके संबंध में टोल फ्री नंबर 104 पर भी सूचना दी जा सकती है जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना की अपूर्ण और भ्रामक के संबंध में जानकारी फैलाने बालों पर भी निगाह रखी जा रही है, इसकी पुलिस उसके लिए पुलिस की साइबर सेल लगातार काम कर रही है। सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और भ्रामक सूचना देने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *