भोपाल। आखिरकार मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का गठन मंगलवार को होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल फिलहाल छोटा ही रहेगा। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राजभवन में कल दोपहर 12:00 बजे 5 से 7 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि 2 सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक और 3 बीजेपी विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।
यह होंगे मंत्री
नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह,तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत।
बड़ी बात यह है कि कांग्रेस सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह दोनों को ही इस मंत्रिमंडल में फिलहाल जगह मिलती नहीं दिख रही।सूत्रों के मुताबिक लॉक डाउन खुलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा।