उत्तर प्रदेशखबर

महोबा : चरखारी विधायक ने किया कुलपहाड़ में बारातघर का उद्धघाटन

कुलपहाड़/महोबा- नगर में लंबे समय से लोगो की मांग थी कि पिछड़े मुहल्लों में शादी विबाह हेतु बारातघर का निर्माण कराया जाए। लोगो की मांग को ध्यान में रखते हुए कुलपहाड़ नगर में दो बारात शालाये हटवारा वार्ड न 6 व पठवापुरा वार्ड नं 1 में बिधायक निधि से बनवाई गई ।इस अवसर पर विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत द्वारा दोनो बारातशालाओ का लोकार्पण किया गया विधायक ने कहा कि इस मुहल्लों में अनुसूचित वर्ग के लोग निवास करते है एक गरीब आदमी बड़े बड़े विवाहघरो से शादी नही कर सकता ज्यादा पैसे खर्च नही कर सकते उनके लिए यह बिबाहघर बरदान साबित होंगे यह निशुल्क लोगो को उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि अन्य जो कमियां होगी उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा यह मुहल्लेवालों की जिम्मेदारी है कि वह इसका इस्तेमाल करे सुरक्षा करे ताकि निर्धन वर्ग के लोग लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सके यह भवन आपकी गाढी कमाई से बना है आप इसकी सही इस्तेमाल करें।इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित राजा,अधिशासी अधिकारी निर्दोषों कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कमलेश सक्सेना,मंडल अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,भाजपानेता हरि अनुरागी ,संतोष चतुर्वेदी,उदित राजपूत,अजित कुशवाहा,निर्दोष राजपूत,कमलेश राजपूत,अंजुल सक्सेना उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button