उत्तर प्रदेशखबरबुंदेली

महरौनी: 7 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मी कर रहे हैं आंदोलन

महरौनी-उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर चल रहे आंदोलन के क्रम में प्रदेश के समस्त जिलों के तैनात एनएचएम स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने जाली एवं थाली बजाकर संगठन की 7 सूत्री मांगों की मांग की शासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए सभी संविदा कर्मी यह आंदोलन कर रहे हैं।
वह जनपद ललितपुर एवं सभी तहसीलों में यह आंदोलन जारी है , सभी संविदा कर्मी जो अपना कार्य करते थे वह है अभी सभी स्वास्थ्य विभागों में कार्य रोक दिया है हर गांव में जाकर वैक्सीनेशन संविदा कर्मी द्वारा किया जा रहा था परंतु आंदोलन की वजह से उन्होंने सभी कार्य रोक दिए हैं उनका कहना है कि जब उनकी 7 सूत्री मांगों को पूरा किया जाएगा तभी जाकर वह अपना कार्य करना शुरू करेंगे अन्यथा वह सभी का रोग का बहिष्कार करेंगे और स्वास्थ्य विभाग में बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे ताकि शासन एवं प्रशासन का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो और उनकी मांगों को पूरा किया जाए क्योंकि संविदा कर्मी अपना कार्य काफी बखूबी निभा रहे हैं और महरौनी सामुदायिक केंद्र में 80 % कर्मचारी संविदा पर लगे हुए हैं और सिर्फ 20 परसेंट कर्मचारी परमानेंट है पूरे सामुदायिक केंद्र को सिर्फ संविदा कर्मियों द्वारा संभाला जाता है और वह बहिष्कार इसलिए भी कर रहे थे ताकि सभी अधिकारियों एवं सामुदायिक केंद्रों को पता चले कि संविदा कर्मी की अहमियत क्या है इसलिए वह सभी कार्य को रोक दिए गए हैं और जब उनकी मांगे पूरी होंगी तब जाकर वह कार्य करना शुरू करेंगे।
यह आंदोलन 10 नवंबर से शुरू हुआ था और जब तक 7 सूत्री मांगे पूरी नहीं की जाए तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा यह संविदा कर्मियों का कहना है।
7 सूत्री मांगे

  1. संविदा कर्मचारियों का विनियमितीकरण/समायोजन,
  2. वेतन पॉलिसी एवं वेतन विसंगति का दूर किया जाना,
  3. 7वें वेतन आयोग की तरह महंगाई भत्ता का लाभ दिया जाने
  4. जॉब सिक्योरिटी,
  5. रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण ,
  6. आउट सोर्स नीति को खत्म करने
  7. प्रदेश में कार्यरत 200000 आशा बहुओं का एक नियत मानदेय लागू किए जाने की मांग शामिल है

प्रदुम दुबे@महरौनी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button