आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को माधौगढ़ व उरई विधायक जाने किस काम के लाने बांटे स्मार्ट फोन
कोंच। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभागीय कार्य करने के लिए शासन द्वारा जारी की गयी स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत कोंच खंड विकास कार्यालय में माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन व उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से स्मार्ट फोन बांटे।
कोंच में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन व गौरीशंकर वर्मा व डीपीआरओ अवधेश कुमार आदि मंचासीन अतिथि रहे। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कोंच ब्लॉक क्षेत्र की 180 कार्यकत्रियों को दोनों विधायक ने स्मार्ट फोन सौंपे। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक गौरीशंकर वर्मा व मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि ऑनलाइन विभागीय कार्य करने में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब शासन द्वारा स्मार्ट फोन दिए जाने के बाद अब कोई दिक्कत न होगी और सभी समस्याएं दूर होंगी। उंन्होने कहा कि अब स्मार्ट फोन वितरण किये जाने के बाद विभागीय कार्य बगैर किसी व्यवधान के संपन्न किए जा सकेंगे। दोनों विधायकों ने कहा कि शासन द्वारा हर वह जरूरत पूरी की जा रही है जिससे विभागीय कार्य का ठीक तरह से हो सकें। इस मौके पर डीपीआरओ अबधेश कुमार ने विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी दी व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुचाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक राजीव रेजा ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू निरंजन पड़री, एडीओ नरेशचंद्र दुवे, विपिन गुप्ता, जुझारपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष गौरी चबोर, प्रधान पी.पी. पटेल, टिंकू राजपूत, लालजी निरंजन चांदनी, रामलला धनौरा, राकेश पटेल, दीपक राजपूत, जितेंद्र प्रधान, हरीमोहन प्रधान, नारायण सिंह, ठाकुर ध्यान सिंह आदि मौजूद रहे।