वैक्सीन के लिए बच्चों ने रैली निकाल कर क्यों किया प्रेरित
कोंच। कोरोना से बचाव के लिए सभी का टीकाकरण हो, इस टीकारण को गति देने तथा जागरूक करने स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में तमाम विद्यालयों के बच्चों के साथ साथ शिक्षक भी मौजूद रहे।
कोंच नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने सामूहिक रूप से वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली। नगर के गोखले नगर, मालवीय नगर, भगतसिंह नगर, आजाद नगर, सुभाष नगर आदि मुहल्लों में होती हुई यह रैली तहसील परिसर के समीप पहुंची जहां उसका समापन हुआ। इस रैली में बच्चे कोरोना टीका लगवाने को प्रेरित करने के लिए हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर चल रहे थे। सभी बच्चों ने लोगों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवा लेने की अपील की। इस रैली में शिक्षक अलिकेश अवस्थी, फीरोज अली शाह, रामकुमार शर्मा, अबरार अहमद, ऋचा बसेड़िया, राघवेंद्र शर्मा, विनय बाथम, सारिका गुप्ता, शमा बानो, नीतू, नेहा, सीमा, विकास सक्सेना आदि मौजूद रहे।