कल भोपाल आएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया. अमित शाह करेंगे सभा को सम्बोधित।
मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल यानि 22 अप्रैल को राजधानी भोपाल पहुंचेगे. क्योंकि कल भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. सिंधिया के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक.
सिंधिया कल सुबह 8:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे और 10:10 बजे मध्यप्रदेश की राजधानी पहुंचेगे. और उसके बाद बीजेपी नेता एवं नागोद के विधायक नागेंद्र सिंह की पोती की शादी समारोह में शामिल होंगे. 11:20 बजे ताज होटल पहुंचेगे। उसके बाद वो मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ वो 2:10 बजे तक रुकेगें। वहां से सीधे जमूरी मैदान पहुंचेगे जहाँ अमित शाह सभा को सम्बोधित करेंगे.
4:35 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचकर मीटिंग में शामिल होंगे। जहाँ से वो रात्रि 7 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
आपको जानकरी के लिए बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा भोपाल में 22 अप्रैल को होने जा रहा है। दौरे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया है। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी और अमित शाह के दौरे में कोई चूक न हो, इसके लिए 20 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
रिपोर्ट -: आश अनुरुद्ध