
गढ़ाकोटा: तलघर से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त, आरोपी फरार
गढ़ाकोटा के बजरंग वार्ड में स्थित एक मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। कार्यवाही के लिए सागर से स्पेशल टीम आयी थी जिसने गढ़ाकोटा पुलिस की मदद से छापेमार कार्यवाही की और अशिफ खान नाम के व्यक्ति के मकान से देशी और अंग्रेजी दोनों ब्रांड की लगभग 10 लाख कीमत की शराब जप्त की। अपराधी मकान के नीचे तलघरे में शराब छुपाकर रखे हुए था। इसपर पहले भी कई बार इस प्रकार की कार्यवाही हो चुकी है। इसके द्वारा गढ़ाकोटा के समस्त गांवों में शराब की सप्लाई की जाती थी। इसके लिए बाकायदा कुछ लड़के भी काम पर रखे गए है। शराब इतनी अधिक मात्रा में पकड़ी गईं कि नगरपालिका से ट्रैक्टर ट्राली के अलावा अन्य वाहन भी शराब थाने ले जाने के लिए मंगाने पड़े। पुलिस ने बताया कि पंचनामा कार्यवाही कर शराब जप्त कर ली गई है। फिलहाल आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है लेकिन तलाश जारी है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।
