बुंदेलखंड के गौरव , योगेश त्रिपाठी, ( दरोगा हप्पू सिंह ) को इंडियन टेलीविजन के प्रतिष्ठित टेली अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के तौर पर यह अवार्ड मिला है। एंड टी वी के शो भाभी जी घर पे हैं के बाद सब टीवी के जीजाजी छत पर हैं में योगेश त्रिपाठी को खूब सराहना मिली है।
इसके बाद हाल ही में आये एंड टीवी के शो हप्पू सिंह की उल्टन पलटन में लीड रोल में आये हप्पू सिंह और यह शो लोकप्रियता के नए पैमाने गढ़ रहा है
हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी बुंदेली माटी के लाल हैं और हमीरपुर जिले के राठ के निवासी है।
अभी और भी जलवे बाकी हैं.. बुंदेली भाषा और बुंदेलखंड को आपसे बहुत उम्मीदें हैं मित्र..