मऊरानीपुर: ग्राम सभा की जमीन दबंगो के कब्जे से मुक्त 

मऊरानीपुर: ग्राम सभा की जमीन दबंगो के कब्जे से मुक्त

मऊरानीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचयात बम्होरी में राजस्व निरीक्षक व पुलिस की मौजूदगी में ग्राम के प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर के सामने ग्राम सभा की जमीन पर दबंग द्वारा वर्षों से जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे। जिसे शनिवार दोपहर को जे सी बी से ध्वस्त कर दिया गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन से कब्जा हटाने के लिए कई बार कब्जा धारियों से कहा गया व कानूनी तौर पर नोटिस जारी किए गए लेकिन कब्जाधारी दबंगई दिखाते हुए कब्जा नही हटा रहे थे। जिसकी शिकायत 27 नबम्बर को उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री अग्निहोत्री को प्रार्थना पत्र देकर की थी। जिसको संज्ञान में लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी से जमीन की नाप कर कार्यवाही करने का आदेश दिया। जिसकी नाप कराकर उपजिलाधिकारी ने कब्जा धारियों से कब्जा हटा लेने के लिए कहा। लेकिन जब कब्जा नही हटाया गया तो शनिवार की दोपहर राजस्व निरीक्षक व लहचूरा पुलिस को आदेशित कर उक्त ग्राम सभा की जमीन को जे सी बी मशीन से कब्जा हटाकर समतलीकरण कराया गया।प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कब्जा मुक्त जमीन पर आंगनवाड़ी केंद्र प्रस्तावित है जिसका कार्य शीघ्र कराया जाएगा।अतिक्रमण हटाने समय गांव के लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजुद रहे तथा प्रधान के अथक प्रयास से हटाए गए ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे की प्रशंसा करते नजर आए। इस मौके पर थाना लहचूरा प्रभारी आध्या प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

✍️ रिपोर्टर राजीव दीक्षित, मऊरानीपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *