
मोहंद्रा पेंता तिराहा पे पल्टा ट्रक, मोबाइल कंपनी ने अंडर ग्राउंड केबल डालने के बाद नही करी थी पुराई
*आये दिन होते रहते है बड़े बड़े हादसे
*रॉड किनारे जियो कंपनी ने अंडर ग्राउंड डाली थी केबल
*कंपनी ने नही की थी व्यवस्थित पुराई
पवई: मोहन्द्रा पवई रोड पेंता तिराहा पर शुबह 4 बजे प्लास्टिक की कतरन से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत ये रही की ट्रक पलटने किसी प्रकार की जन हानि नही हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों का कहना की कुछ समय पूर्व मेन रोड के किनारे खुदाई करके टेलीकॉम कंपनी जिओ की अंडरग्राउंड केबल डाली गई थी। काम उपरांत कंपनी ने इसकी सही तरीके से पुराई नही कराई जिस वजह से यहाँ आये दिन हादसे होते रहते है, उसी क्रम में आज यह पलट गया। ट्रक इंदौर बताया जा रहा है जिसका नम्बर MP 09 GG 6660 है।
✍️ पवई से लवकुश चौरासिया की रिपोर्ट