बेटे के कांग्रेस में जाने की खबर पर बोले गोपाल भार्गव

  1. बेटे के कांग्रेस में जाने की खबर पर बोले गोपाल भार्गव

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर सोशल मीडिया का माहौल गर्म है.. हालांकि खुद अभिषेक भार्गव ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है.. वहीं मामले के तूल पकड़ते देख अब खुद गोपाल भार्गव ने एक बयान जारी किया है..
गोपाल भार्गव का बयान –

विविध माध्यमों से पुत्र अभिषेक भार्गव की कांग्रेस पार्टी में जाने की अफवाह फैलाई जा रही है जोकि पूर्णतः असत्य है।

मैं एवं मेरा परिवार पिछले 40 वर्षों से BJP के कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य कर रहा है। जब देश मे हमारी पार्टी का व्यापक जनाधार नही था, झंडा, पोस्टर लगाने वाले भी नही मिलते थे। तथा इने-गिने विधायक ही जीतते थे लोकसभा में भी BJP के केवल दो ही सांसद होते थे, ऐसी विपरीत परिस्थितियों में मैंने पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा है और जीता भी है उस समय से लेकर आजतक मैं परिवार सहित बिना कोई पद लिप्सा के भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ हूँ, अतः इस प्रकार की आधारहीन खबरों का कोई महत्व नही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *