खबर

भाजपा नेता मिलन भार्गव ने उठाए नेता प्रतिपक्ष पर सवाल

भाजपा मीडिया पेनलिस्ट मिलन भार्गव ने सोशल मीडिया पे बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर निशाना साधा है.. पढें मिलन भार्गव का बयान

आदरणीय गोपाल भार्गव जी

आज अखबार की खबरों से मैने आपका बयान को पढ़ा कि “मेरे बेटे का करियर समाप्त ”
यदि आपने ऐसा कहा हैं तो ऐसा आपको नहीं कहना चाहिए था क्योंकि आप मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता है और आपकी पहचान एक ऐसे नेता के रूप में जानी जाती हैं जो की अजय योद्धा के रूप में हैं और आप केवल अभिषेक भार्गव जी के पिता मात्र नही हैं,आप मप्र के लाखों लाख भाजपा कार्यकर्ताओं के पालक एवं मार्गदर्शक की भूमिका (नेता प्रतिपक्ष)में हैं इसके इतर आपने सिर्फ अपने बेटे को लोकसभा टिकट नहीं मिलने मात्र से करियर समाप्त वाली बात से भाजपा के लाखों लाख मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को क्या मेसेज दिया? क्या भाजपा की राजनीति में टिकट पाना ही करियर हैं ?
जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को सिखाया जाता हैं पार्टी जो भी दायित्व और जिम्मेदारी दे उसको करते जाना हैं।
मैने स्वयं जबसे भाजपा के कार्यकर्ता के नाते भाजपा में कार्य करना प्रारंभ किया तब से अब तक ऐसे बहुत सारे युवा नेताओं और वरिष्ठ नेताओं को देख रहा हूं जिन्हें जीवनपर्यन्त टिकट नहीं मिला और वो अभी भी पार्टी का लगातार पार्टी में कार्य कर रहे हैं ।
आपको तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सीखना चाहिए जिन्होंने राजनीति में वंशवाद के दंश को रोकने में अपनी मजबूत भूमिका निभाई हैं वही आज भाजपा की ताकत भी बनी हैं।
आपको भी अपने बेटे का कैरियर बनाने की जगह मप्र के युवाओं के कैरियर बनाने की बात करना चाहिए ना की सिर्फ और सिर्फ अभिषेक जी।

आपने अपने राजनैतिक जीवन और विधानसभा (रेहली) क्षेत्र में जो सम्मान और नेतृत्व कायम किया हैं वो वाकई में अतुलनीय कार्य हैं।
मेरी आपसे एक कार्यकर्ता के नाते हाथ जोड़कर विनती है कि आप मप्र के और भाजपा के लाखों लाख युवाओं की बात रखें ना की अपने पुत्र मात्र की 🙏

अंत में मेरी इस प्रतिक्रिया को कोई भी व्यक्तिगत ना ले बयान से मन बहुत व्यथित था इसलिए अपने विचार सार्वजनिक रूप से रखने की चेष्टा की🙏

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button