नव वर्ष पर बुंदेलखंड खों मिली सौगात.. खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस प्रारम्भ
नई दिल्ली/ बुंदेलखंड क्षेत्र खों नये साल में खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस को उपहार मिले है.
रेल मंत्रालय ने जे जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री वीरेन्द्र कुमार दई. फरवरी माह के पहले सप्ताह में जा ट्रेन शुरू हो जे.
ई ट्रेन से खजुराहो, छ्तरपुर, टीकमगढ़ ,ललितपुर समेत बुंदेलखंड के बड़े हिस्सा खों लाभ हुईये
यह रेल अभी खजुराहो से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को रात्रि 11:30 बजे आरम्भ होगी व ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), उज्जैन होते हुए दोपहर 01:50 पर इंदौर पहुंचेगी व इंदौर से यह रेल सोमवार, बुधवार, शनिवार व रविवार को दोपहर 03:55 पर प्रारम्भ हो सुबह 06:00 बजे खजुराहो पहुचेगी। भविष्य में यह रेल प्रत्येक दिन चलाने का प्रस्ताव भी है व विस्तृत समय सारणी जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी।