उत्तर प्रदेशखबरबुंदेली

बुंदेलखंड के ललितपुर में छात्रा ने लगाई फांसी. परीक्षा का फार्म ना भर पाने से थी परेशान.

ललितपुर में मंगलवार की रात कोतवाली सदर क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी 24 साल की छात्रा प्रियंका रायकवार ने अपने ही घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में परिजनों का कहना है कि प्रियंका अपना परीक्षा फार्म नहीं भर पाई थी. जिसके चलते वो अवसाद में चल रही थी और उसने फांसी लगा ली.

फाइल फोटो – फोटो : social media.

ललितपुर में नई बस्ती पुलिस चौकी अंतर्गत सिविल लाइन निवासी राजेन्द्र रायकवार अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में महरौनी के ग्राम पंचायत छायन गए हुए थे. घर पर उनकी बेटी प्रियंका अपनी दादी व चाचा के साथ अकेली थी. रात को प्रियंका ने दादी के साथ खाना खाया और सोने के लिए अपने कमरे में चली गई. रात को उसका चाचा किसी काम से छत पर गया. जहां उसने कमरे में प्रियंका को साड़ी से बने फांसी के फंदे पर लटका देखा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी.

सदर कोतवाली ललितपुर.

पिता ने बताया कि प्रियंका दो भाइयों में सबसे बड़ी थी. पढ़ने लिखने में खूब होशियार थी. इस साल वो किसी कारण वस अपना परीक्षा फार्म नहीं भर पाई थी. जिसके चलते वो अवसाद में रहती थी. वहीं नई बस्ती पुलिस चौकी के इंचार्ज ओम बाबू तिवारी ने बताया कि छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट -: आश अनुरुद्ध


Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button