राजधानी भोपाल में पहुंचे कोरोना के वायरस

अभी तक राजधानी में कोरोना के एक भी संदिग्ध नहीं पाए गए थे पर मंगलवार देर रात ज्ञात हुआ कि होटल राजहंस में चार संदिग्ध हैं जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे होटल को सील कर दिया है।

जानकारी मिली की चार संदिग्ध बाहर देशों से आकर होटल राजहंस में रुके हुए थे एक इंग्लैंड का व्यक्ति है,एक चाइनीज़ महिला कुछ समय पूर्व भोपाल में रह रही है और दो अन्य भी कुछ वक़्त पहले से भोपाल में हैं।
उन रूम्स को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईसोलेट कर दिया है जिसमे यह संदिग्ध ठहरे थे और इनके ब्लड सैम्पल्स को लेकर जांच हेतु भेज दिया गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये उठाये गये कदम

बैठक में जानकारी दी गयी कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी नोवल कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मेरिज हॉल, सार्वजनिक पुस्तकालय, वॉटर पार्क, जिम, स्वीमिंग-पूल, आँगनवाड़ी आदि को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था को बंद किया गया है। सांस्कृतिक समारोह, सार्वजनिक समारोह, आधिकारिक यात्राओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। विकासखण्ड स्तर तक शांति समितियों की बैठक आयोजित कर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और धर्म गुरूओं के माध्यम से नोवल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लोगों को जागरूक करने को कहा जा रहा है। धार्मिक प्रमुखों से कम से कम धार्मिक समारोह करने का आग्रह किया जाये। इसके साथ ही, 20 से अधिक लोगों की सभाओं को रोकने के लिये कानूनी उपाय किए जाएँ। विशेष तैयारियों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिये अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान किये जाएँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *