कोरोना इफ़ेक्ट : दमोह के दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर रचाई शादी

कोरोना वायरस से जहाँ दुनिया मे कहर मचा हुआ,इससे डरने की जरूरत नही बल्कि बचाव के लिए जागरूकता सतर्कता जरूरी है यह संदेश जन जन तक पहुंचने के लिए जबलपुर के आशीर्वाद उत्सव गार्डन मैं संपन्न हुए शादी समारोह मै कोरोना वायरस के फैलने से बचाव के लिए दूल्हा दुल्हन से लेकर बारातियों घरातियों के माक्स पहनकर 17 मार्च को संपन्न हुई शादी मैं दूल्हा दुल्हन ने माक्स पहनकर सात फेरे लिए ओर जंय माला तक मैं माक्स पहनें हुए फ़ोटो सेशन तक किया गया!

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी माक्स पहने का जन संदेश अपनी खुद की शादी समारोह मे दमोह निवासी दूल्हा अमित बड़कुल दुल्हन ज्योंति बड़कुल ने दिया है जहाँ एक ओर शादी मैं युवा युवतियों के द्वारा सजने संवरने के लिए अपनी ओर हर तरफ से कोशिस की जाती वही दुनिया मे फैले कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए जरूरी सतर्कता के लिए माक्स पहनकर शादी की गई वही बरीतियो घरातियों को कोरोना वायरस के बचाव मैं माक्स पहनने व जरूरी सतर्कता का सन्देस दिया गया!दूल्हा अमित बड़कुल दुल्हन ज्योति बड़कुल ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही बल्कि इस वायरस को फैलने से बचाव के लिए माक्स का उपयोग करें सतर्कता के लिए शासन व डॉक्टरो के द्वारा जारी एडवाइस का पालन करें!


दूल्हा -अमित बड़कुल दमोह
दुल्हन-ज्योति जबलपुर
तारीख -17/3/2020
शादी स्थल –आशीर्वाद उत्सव गार्डन जबलपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *