चंदेरी: राजघाट अंतर्राजीय चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग, आवश्यक लोगों को ही सीमा में प्रवेश

*प्रशासन ने दिखाई सख्ती बाजार रहा पूर्णता बंद

*राजघाट अंतर्राजीय चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग के बाद केबल आवश्यक लोगों को ही सीमा में दिया जा रहा प्रवेश

चंदेरी: राज्य शासन एवं अशोकनगर कलेक्टर द्वारा अशोकनगर जिले में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया, जिसके मद्देनजर आज जिले को उत्तर प्रदेश की सीमा से जोड़ने वाली चेक पोस्ट राजघाट पर सघन चेकिंग अभियान एवं थर्मल स्क्रीनिंग जांच के बाद केवल आवश्यक लोगों को ही सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है ,और लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने की सलाह दी जा रही है ।चंदेरी में भी आदेश अनुसार एसडीएम देवेंद्र सिंह, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सदर पटवारी द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई।

बाजार की खुली दुकानों को सील किया गया और सबसे व्यस्ततम चौराहा दिल्ली दरवाजा पर बगैर मास्क लगाए लोगो पर चालानी कार्रवाई की गई और लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत दी गई। बाहर से आने-जाने वालों पर रोक लगाई गई । जिले की सीमाओं को किया चॉक-चौबंध बाहर से आने-जाने वालों पर रखी जा रही है कड़ी नजर। बगैर परमिशन के जिले मे नही दिया जा रहा प्रवेश जिससे कि कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। चेक पोस्ट पर आने जाने वालों से पुलिस कर रही है पूछताछ जिसमें राजघाट चोकी पर पदस्थ नवल किशोर शर्मा अपने स्टाफ के साथ और थर्मल स्क्रीनिंग में सी एच सी चंदेरी जयपालसिंह सिसोदिया स्टाफ के साथ मौजूद थे। बाजार में केवल मेडिकल, सब्जी और दूध की दुकान ही खोली गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *