बुंदेली नामों को स्मरण लाती ग़ज़ल
साभार सोशल मीडिया
मउआ,डुबरी,लटा भूल गए
दूद,महेरी,मठाभूल गए
कच्चौ आंगन ,पौर उसारौ
ठाट ,बडैरी ,अटा भूल गए
कोयल पकी डार की अमियाँ
बरिया वारे जटा भूल गए
बारी लटकत भैंस तुरैया
बथुआ,भाजी ,भटा भूल गए
बसकारे के बड़े मेंदरे
काढ़ फिरत्ते गटा भूल गए
चटनी रोज पिसत्ति जीसें
अब तौ वे सलबटा भूल गए
जोंन लगात हते द्वारे पै
कांटन वारे टटा भूल गए