अवैधानिक रूप से ऋण स्वीकृत करने वाले तीन के खिलाफ मामला दर्ज
कर्जमाफी में नाम देखकर हुई थी किसान की मौत।
सागर जिला के गौरझामर में कर्जमाफी की सूची में अपना नाम देखकर एक किसान की मौत के मामले में प्रशासन ने तीन लोगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लओ। ईमे मृतक किसान मकुन्दी पिता गजराज को वितरित फर्जी ऋण संबंधी शिकायत के लाने तत्कालीन समिति प्रबंधक श्याम सुंदर कटारे, समिति अध्यक्ष मिथलेस एवं डी.पी.मिश्रा शाखा प्रबंधक को उत्तरदायी माने गओ है ।
*ये है मामला*
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर की शाखा गौरझामर से संबंध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नयानगर में कृषक सदस्य मकुन्दी पिता गजराज ग्राम सरदई की दिनांक 23.01.2019 को हार्ट अटेक से मृत्यु हो जाने के कारण परिवारजनों द्वारा कहा कि उनकी मृत्यु समिति नयानगर द्वारा प्रदर्शित ऋण माफी की सूची में नाम होने के कारण चिंता में डूब जाने के कारण हुई। मृतक के परिजनों के कथन अनुसार मृतक द्वारा समिति नयानगर से कभी ऋण नहीं लिया गया फिर भी समिति द्वारा प्रदर्शित ऋण माफी सूची में कुल ऋण रू. 543666 बकाया होने की जानकारी से कृषक को गहरा आघात पहुँचा एवं हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। मौत के बाद इसको लेकर प्रदर्शन भी हुए थे ।
मामला प्रकरण में आने पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा उक्त अंकित फर्जी ऋण की जांच हेतु जांच दल गठित किया गया।