* मोहन्द्रा में अज्ञात कारणों से लगी 12:00 बजे आग
* आग लगने से पान किसान हुए कंगाल
* रोजी रोटी के लिए छाए संकट के बादल
*शासन से लगाई मदद की गुहार
पन्ना: मामला जिले की सिमरिया तहसील अंतर्गत मोहन्द्रा का है जहां चौरसिया समाज से पान की खेती कर रहे जीतेन्द्र चौरसिया पिता बहोरी चौरसिया के पान बरेजे में अचानक रात्रि में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया और भी तीन किसानों का नुकसान हुआ है। मौके पर हल्का पटवारी मोहन्द्रा ने पंचनामा तैयार कर न्यायालय तहसील को देने की बात कही जिससे लॉक डाउन में हुए बर्बाद इन किसानों को शासन द्वारा राहत राशि मिल सके।
✍️सिमरिया से लवकुश चौरसिया की रिपोर्ट