मुरादाबाद में डॉक्टर्स की टीम पर हमले से भड़के सीएम योगी, किया ये बड़ा ऐलान
मुरादाबाद के नवाबपुरा में मस्जिद हाजी नेब के पास मेडिकल टीम पर इलाके के लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। हमले में एक डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्यकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस इलाके में दो दिन पहले सरताज अली और उनके बड़े भाई की कोरोना से मौत हो गई थी। दो भाइयों की मौत के बाद बाकी इलाकाईयों को मौत से बचाने गई मेडिकल टीम पर गली के साथ छतों से हमला किया गया। ईंट, पत्थर के साथ लाठी-डंडों का भी प्रयोग किया गया।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासी नाराजगी जताई है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं।
मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है।
ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी।
जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।