खबर

सागर। म.प्र.कांग्रेस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मनाई डॉ.अंबेडकर जयंती

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।

डॉ. अम्बेडकर समानता,न्याय व संघर्ष के प्रणेता थे…….. चौधरी

सागर / कोरोना वायरस संक्रमण  व लॉक डाउन के चलते संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती भी उत्साह से नहीं मनाई जा सकी। लेकिन अंबेडकर जयंती को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मनाया गया ।जयंती कार्यक्रम की शुरुआत में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यकम में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके सुझाव व स्थानीय समस्याओं को भी सुनते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए समानता व सामाजिक न्याय,संघर्ष के प्रणेता संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब के बनाये लोक कल्याणकारी संविधान को बचाने की लड़ाई को मजबूत करने का समय है।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर ने भारत देश की धरती पर आजाद भारत मे जो हमारे वंचित लोग होंगे उनके बारे में क्या सपना देखा था मौजूदा हालात में क्या देखने को मिल रहा है।आज एक तरफ जहां सभी वर्गों के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से डरे सहमे हुए है वहीं दूसरी ओर वह तमाम सारी शक्तियां जो इस देश मे सामाजिक समरस्ता की विरोधी रही है ऐसी शक्तियों ने देश मे डर पैदा कर रखा है। हम सभी को मिलकर तमाम चुनोतियों का डटकर मुकाबला करते हुये बाबा साहब की मशाल जलाएं रखने का काम करना है।श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान सौपते हुए बाबा साहेब ने चिन्ता जाहिर करते हुये कहा था कि संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो अगर उसको क्रियान्वित करने वाले लोगो की सोच परंपरागत रही तो संविधान का उद्देश्य भटक जावेगा।

श्री चौधरी ने आव्हान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक समता मूलक समाज की स्थापना का संकल्प लें यही बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।प्रदेश के विभिन्न जिलों से पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शामिल हो कर अपने-अपने सुझाव व स्थानीय समस्याओं को रखा जिसमें मंदसौर से सन्दीप सलोद ने बताया कि मंदसौर में स्थानीय प्रशासन द्वारा जो सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है वह अप्रशिक्षित लोगो से कराया जा कर जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा।सिवनी जिले से श्री विष्णु करोसिया ने बताया कि सिवनी जिले में बड़ी संख्या में गरीब, मजदूर परिवार लॉक डाउन के चलते काम मजदूरी बंद होने के कारण भूखों मरने की कगार पर है शासन प्रशासन द्वारा उन परिवारों की कोई मदद नही की जा रही है। सागर से अनिरुद्ध गौर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पी. पी. ई.किट का वितरण पर्याप्त मात्रा मे नही किया जा रहा है कोरोना संक्रमण से वचाव के लिए युद्ध स्तर पर आवश्यक उपाय किये जाने की आवश्यकता है। इटारसी से अजय अहिरवार ने कहा कि मौजूदा हालात में बाबा साहेब की मंशा व वताये मार्गो के विपरीत सरकारे काम कर लोकतंत्र का गला घोंटने को उतारू है।

भोपाल से प्रताप जाटव ने बताया कि अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी और मध्यप्रदेश काँग्रेस के निर्देशन में कोरोना बायरस व लॉक डाउन के चलते गरीब,असहाय लोगों की सहायता लगातार जारी है जो अनवरत जारी रहेगी।कार्यक्रम में देवास से किशोर सोलंकी, सतवास से सुमित पलासिया, भोपाल से डॉ. देवेन्द्र सूर्यवंसी, कमल चौधरी सहित सागर, बालाघाट, सतना, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, दमोह, जबलपुर,बुधनी, सीहोर, रीवा आदि प्रदेश भर से काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो ने अपने अपने सुझाव व अपने जिलों की समस्याओं को रखा जिनको प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए पार्टी स्तर व शासन स्तर तक पहुंचा कर समस्याओं के निराकरण कराने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन अशरफ खान ने किया अन्त में आभार इंजी. वी. डी. कोटिया ने माना।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button