संवेदना की गहराइयों की प्रतीक एसपी की सेल्फी…।

जबलपुर। राकेश श्रीवास

वंदना नगर अमखेरा निवासी कु. वैष्णवी उर्फ सोनम परिहार उम्र 23 वर्ष की दिनॉक 16-5-19 को रात 11 बजे अपने घर के सामने खडी थी तभी हुण्डई वर्ना कार के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी थी जिससे कु. वैष्णवी परिहार के पैरो में गम्भीर चोटे आयी थी, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु मैट्रो अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, दौरान उपचार के बायां पैर काटना पडा था, कुमारी वैष्णवी परिहार बाद उपचार के अपने घर पर रह रही है, पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) कुमारी वैष्णवी परिहार से मिलने वंदना नगर स्थित घर पहुंचे तथा कु. वैष्णवी एवं वैष्णवी के परिजनों से मिलकर हालचाल जाना । 
काम्पटीशन की कैसी तैयारी चल रही है, के सम्बंध में चर्चा करते हुये कु. वैष्णवी को एक लैपटाप भेंट किया तथा कॉम्पटीशन की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये , इसके बाद एसपी से वैष्णवी के साथ एक सेल्फी ली सेल्फी के साथ ही वैष्णवी के चेहरा खिल गया सामान्यता सेल्फी अपने से बड़े व्यक्तित्व के साथ ली जाती है एसपी की सेल्फी उनकी संवेदनाओं की गहराई का प्रतीक है …।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *