खबर
बड़ी खबर : अब टीकमगढ़ पहुंचा कोरोना, इस युवक में हुई पुष्टि
मयंक दुबे
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में अब कोरोना पैर पसार रहा है। सागर के बाद अब टीकमगढ़ जिले में भी कोरोना का मरीज मिला है।
टीकमगढ़ के गांव लमेरा में कोरोना का पहला मरीज मिला है। दरअसल यह युवक इंदौर से वापिस अपने घर आया था। इंदौर से वापिस आने के बाद परिवार के चार सदस्यों की जांच कर सैम्पल भोपाल भेजे गए थे। रिपोर्ट में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूर और कामगार बड़े शहरों से वापस लौटे हैं। ऐसे में इंदौर से लौटे युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोग टेंशन में हैं। हालाँकि प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है।