दिवाली की मिठाईयां यह खास संदेश भी देती हैं
हमारी पारम्परिक मिठाईया …कुछ ना कुछ संदेश देती है…. (🍫❌️)कुछ मीठा हो जाए का सही मतलब समझें✅
जलेबी
आकार मायने नहीं रखता..
स्वभाव मायने रखता है..
जीवन मे उलझने कितनी भी हो…#रसीले और मधुर रहो..
रसगुल्ला..
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है…
अपना असली #रूप सदा बनाये रखें…
लड्डू…
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता…छोटे-छोटे प्रयास से ही सबकुछ होता हैं!
सोन_पापड़ी..
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता.. लेकिन बनानेवाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी…
अपने #लक्ष्य पर टिके रहो…
काजू_कतली…
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे…
की राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे… !
आंतरिक #गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है
गुलाब_जामुन
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है।
नम्रता यह एक विशेष गुण है…
बेसनकेलड्डू..
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिरसे बंधकर लड्डु हुआ जा सकता है…।
परिवार में #एकता बनाए रखें…
आप सभी से निवेदन है कि तैयोहारों में ये सब खाये….और खिलाये ,जीवन को मधुर बनाए🙏