रेप पीड़िता के परिवार से मिलने ललितपुर जाएंगे. ये नेता…
ललितपुर – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा दिए गए आदेश पर पार्टी की छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की टीम दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने ललितपुर जाएगी. बुंदेलखंड के ललितपुर जनपद में नाबालिग लड़की के साथ पहले गैंगरेप फिर थाने में रेप की घटना से एका-एक सियासत गरमा गई है.
जब महिलाएं थाने में ही सुरक्षित नहीं, तो न्याय मांगने कहां जाएं – प्रियंका गाँधी
आरोपी एसएचओ सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर कहा जाएंगी. प्रियंका गांधी के निर्देश पर यूपी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ललितपुर के लिये रवाना हो चुका है. जो पीड़ित परिवार से बात कर पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौपेंगा.
जब महिलाएं थाने में ही सुरक्षित नहीं, तो न्याय मांगने कहां जाएं – प्रियंका गाँधी
आरोपी एसएचओ सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर कहा जाएंगी. प्रियंका गांधी के निर्देश पर यूपी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ललितपुर के लिये रवाना हो चुका है. जो पीड़ित परिवार से बात कर पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौपेंगा.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को ही पीड़ित परिवार से मिलने ललितपुर पहुंच गए थे. अखिलेश ने गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात करने के बाद कहा, मैं रेप पीड़िता की मां से मिलकर आया हूं. मां ने मुझे बताया कि उनकी बेटी को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पुलिस मामले में सुनवाई नहीं कर रही थी। क्योंकि मामले में पुलिस भी दोषी है। अखिलेश ने आगे कहा, जिससे उम्मीद की जाती है कि न्याय मिलेगा। अगर वही पुलिस उस बेटी के साथ ऐसी बर्बरता पूर्वक घटना करे तो सोचिए हम किस भयावह दौर में हैं.
वहीं अखिलेश यादव ने प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा सरकार से सवाल किया. कि अब भाजपा की सरकार बताए पुलिस स्टेशन पर बुलडोज़र चलेगा की नहीं चलेगा ?
रिपोर्ट -: आश अनुरुद्ध