पूजा सिंघल | Social Media : शुक्रवार सुबह से ही ईडी की अलग-अलग टीमों ने झारखंड की राजधानी रांची में लगभग आधा दर्जन जगहों पर छापे मारी की. इसके अलावा एनसीआर, जयपुर, फरीदाबाद, बेंगलुरू, मुजफ्फरपुर, झारखंड के खूंटी और कोलकाता में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
IAS अधिकारी पूजा सिंघल के घर ED का छापा
झारखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी पर प्रवर्तन निदेशालय की गाज गिरी है. माइन्स लीज आवंटन और आय से अधिक निवेश से जुड़े मामलों को लेकर ईडी ने झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा सहित अन्य लोगों के 20 से भी अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. शुक्रवार सुबह से ईडी की अलग-अलग टीमों ने रांची में लगभग आधा दर्जन जगहों पर छापे मारे हैं.
IAS पर मनरेगा के पैसे गबन करने का आरोप
आईएएस पूजा सिंघल पर मनरेगा के पैसों के गबन का आरोप है. पूजा सिंघल वर्तमान में झारखंड सरकार के खनन एवं भूविज्ञान विभाग में सचिव हैं. इससे पहले वह खूंटी जिले की उपायुक्त थीं. ईडी ने जून 2020 में खूंटी के तत्कालीन जूनियर इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को मनरेगा के 18 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में 24 परगना से गिरफ्तार किया था. सिन्हा को तब झारखंड विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज 16 FIR के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.
रिपोर्ट -: आश अनुरुद्ध