मध्यप्रदेश

‘मोदी आएं तो उनसे कहना, जो उन्होंने अरबपतियों के लिए किया, वहीं कांग्रेस गरीबों के लिए करेगी’

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव में सोमवार दोपहर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। खरगोन बड़वानी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में राहुल गांधी ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। खरगोन पहुंचे राहुल गांधी ने मंच से कहा कि इस चुनाव का मुख्य मुद्दा आरक्षण है और जब कल पीएम मोदी यहां आएंगे तो उनसे पूछना कि वो आरक्षण को क्यों खत्म करना चाहते हैं? इधर, आदिवासी समाज को बीजेपी के द्वारा वनवासी कहने पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। इसके साथ ही राहुल गांधी ने करोड़ों गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में प्रतिवर्ष एक लाख रुपये डालने की बात कही।

खरगोन जिले के सेगांव में ‘न्याय संकल्प सभा’ में खरगोन और खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशियों पोरलाल खरते और नरेंद्र पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है, देश के गरीब को जल जंगल और रोजगार का अधिकार संविधान की किताब ने ही दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करना चाहते हैं, अगर संविधान खत्म हो गया तो आपके अधिकार समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आपके जल, जंगल, जमीन रिजर्वेशन व पब्लिक सेक्टर गायब हो जाएंगे और देश पर 22-25 लोगों का राज हो जाएगा। यह अडानी जैसे लोग हैं जिनकी आंखे आपकी जमीन, जल, जंगल पर है। यह चाहते हैं कि आपका जल, जंगल, जमीन आपसे छीन लिया जाए और उनके हवाले कर दिया जाए। यह लोग नरेंद्र मोदी के खास मित्र हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपने अडानी का नाम सुना है। नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के सारे एयरपोर्ट पावर स्टेशन, पोर्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर इन्हीं के जैसे 22-25 लोगों को दे दिए हैं।

अपने भाषण की शुरुआत में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें बब्बर शेर कहकर संबोधित किया, जिसके बाद खंडवा और खरगोन क्षेत्र के दोनों प्रत्याशियों को उन्होंने जनता से रूबरू करवाया। वहीं, इसके बाद उन्होंने लोकसभा के इस चुनाव को जल, जंगल, जमीन और रोजगार सहित संविधान को बचाने वाला चुनाव बताया। वहीं, उन्होंने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो संविधान को बदलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि अगर संविधान खत्म हुआ तो आपका जल, जंगल, जमीन सारा का सारा गायब हो जाएगा। हिंदुस्तान में 22-25 अरबपति अदाणी जैसे लोगों का राज बचेगा। वहीं, उन्होंने इन लोगों को पीएम मोदी का मित्र बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेरोजगारों का कर्ज कभी माफ नहीं किया। जबकि अदाणी जैसे लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। मगर वह किसानों का और गरीबों का कर्ज माफ नहीं करते हैं।

उन्होंने नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में आपको बेरोजगारी दी। यहां से आदिवासी दूसरे प्रदेशों में पलायन करते हैं। किसानों को फसल के दाम भी नहीं दिए। महिलाओं की मदद भी नहीं की, लेकिन 22 सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रूपया कर्ज माफ कर दिया। यह पैसा 24 साल की मनरेगा राशि का पैसा है। कांग्रेस ने पेसा कानून, जमीन अधिग्रहण और ट्राइबल बिल लाकर आपका हक आपको वापस किए थे। उन्होंने एक परिवार की एक महिला को गरीबी रेखा से ऊपर उठने तक 100000 रुपए प्रतिवर्ष देने की योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे हम महिलाओं को इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि वह पुरुषों से दोगुना काम करती हैं। हालांकि इसका फायदा पुरुषों को भी मिलेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button