मध्यप्रदेश

आपके एक वोट से क्या-क्या मिला? खरगोन में PM मोदी ने बताई अहमियत, विपक्ष पर जमकर बरसे

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है और ये तय आपको करना है कि देश जिहाद से चलेगा या रामराज्य से चलेगा। मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. इंडी गठबंधन वाले अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए लड़ रहे हैं। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता।

पीएम मोदी ने कहा कि आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन को न हमारी आस्था की परवाह है न देश हित की. राष्ट्र विरोधी बातों में कांग्रेस में होड़ लगी है. हर चरण के बाद इनका पाक प्रेम चरम पर पड़ रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं हमारे सेना हमले करते हैं पाकिस्तान निर्दोष हैं. मुंबई हमले में कहते हैं कि पाकिस्तान का हाथ नहीं था कोई मानेगा क्या?

जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं। लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है। मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने के बाद मध्य प्रदेश को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है। आपके एक वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया। आपके एक वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया। आपके एक वोट ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है। आपके एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया। आपके एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया। आपके एक वोट ने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी। आपके एक वोट ने युवाओं के भविष्य को संवार दिया, अपार अवसर खड़े कर दिए। आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया।”

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि “आपके एक वोट की ताकत देखिए, आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतिक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया। ये तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर, अभी तो बहुत कुछ करना है।” इतना ही नहीं पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “इंडी गठबंधन वाले किसलिए चुनाव लड़ रहे हैं? अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए… अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए… इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button