खबरबुंदेली

गरौठा: चकरा धाम में पूर्व विधायक ने विशाल दंगल मेला को फीता काटकर करे उद्घाटन

गरौठा: कस्बा के समीपवर्ती ग्राम पसौरा के चकरा धाम में स्वर्गीय रामकिशुन यादव पहलवान की स्मृति में चल रहे। अखिल भारतीय विराट दंगल के द्वितीय दिन आयोजित विशाल दंगल में चंडीगढ़ दिल्ली हरियाणा सहित यूपी के कई जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपना अपना दमखम दिखाया। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने फीता काटकर किया जिसमें आयोजकों ने विधायक को फूल मालाएं पहनाकर बड़े ही जोर शोर से स्वागत किया।
जिसमें मुख्य अतिथि जनक सिंह, गौर हरिशंकर यादव, महिपतसिंह डुमरई, विश्वनाथ यादव, जाहर सिंह आदि ने अंतरराज्यीय जिलों से आए पहलवानों का परिचय हाथ मिलाकर कराया।
दंगल में आकर्षक का केंद्र रही महिला कुश्ती रेनू झांसी एवं जया दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें रेनू झांसी विजय रही।
इस मौके पर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति से लुप्त हो रही कुश्ती प्रतियोगिता ग्रामीण अंचलों में आज भी जोश व खरोश के साथ देखी जाती है। समाजवादियों का ऐसे आयोजनों से हमेशा लगाव रहा है। विशाल दंगल के आयोजन में संतोष गेड़ा, जगमोहन यादव बॉबी, सूर्य प्रताप यादव, पहलाद राजपूत, शाहरुख खान, भगवान सिंह, सुरेश, वहीद खान, नन्ना मानवेंद्र यादव खिलई लंबरदार कल्याण सिंह, अंकित यादव, लोकेंद्र यादव, बल्लू जयराम यादव, गुड्डन यादव, राजेंद्र सेठ, जसवंत माते, वेदप्रकाश, संतोष, हरिओम आदि का विशेष सहयोग रहा। मेला एवं दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के ग्रामों से भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर कुश्ती देखने के साथ-साथ मेले में खरीददारी की। कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रताप यादव एवं आभार ग्राम प्रधान पसारा हरिशंकर यादव उर्फ लल्ला ने किया।

✍️प्रदीप शर्मा
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button