मऊरानीपुर: पात्र लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध ना होने की वजह से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शौचालय बनवाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्राम सिजारी खुर्द में पात्र व गरीब महिलाएं रहती हैं। उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान रोजगार सेवक एवं सचिव ने सांठगांठ कर कर शौचालय निर्माण में लगभग ₹5 लाख का दुरुपयोग कर हड़प लिए हैं। यह गांव में राजनीति कर अपने हितेषी परिवार को एक ही परिवार में दो या तीन शौचालय का पैसा निकाल कर खड़ा कर लिए हैं तथा कई लोगों का पैसा निकाल कर स्वयं खा गए हैं लाभार्थियों को नहीं दिए एवं उनके शौचालय भी नहीं बनवाए हैं। जब उनसे शौचालय बनवाए जाने की बात की जाती है तो वह टाल दिया करते हैं तथा शिकायत का झूठा निस्तारण कह दिया जाता है। गांव में लगभग 50% पात्र लाभार्थी होने के बाद भी एक परिवार में एक भी शौचालय नहीं लिया गया है तथा बरसात के समय में पात्र व गरीब महिलाओं को मजबूरी बस खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गांव में हो गए शौचालय के घोटाले की जांच के साथ पात्र लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।ज्ञापन में सीता, ममता कुशवाहा, नाजमा, मीरा, मुन्नी, नाजिश, सुनीता, शकीला, रामकुवर, विमला, उर्मिला, वेदना, मीरा, शांति, सरोज, संगीता सहित अन्य महिलाओं के हस्ताक्षर हैं। वही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेज कर पात्र महिलाओं के प्रधानमंत्री आवास रोजगार एवं जॉब कार्ड व राशन कार्ड सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।
✍️रिपोर्टर राजीव दीक्षित (मऊरानीपुर)