तो क्या ईमानदारी के चक्कर में खुद को आउट घोषित कर दिए विराट कोहली ?
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच में एक अजीब वाक्या देखने को मिला। भारतीय पारी के 48 वें ओवर में अचानक कप्तान विराट कोहली आउट हो गए। मोहम्मद आमिर की बाउंसर पर कोहली बीट हुए और आमिर ने आउट की अपील की। लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसी बीच विराट कोहली खुद को आउट मानकर मैदान छोड़कर चले गए। लेकिन जब टी वी रीप्ले दिखा तो पता चला कि गेंद तो विराट के बल्ले को छुई भी नहीं थी।
लेकिन जब कोहली को यह बात पता चली तो उन्होंने पाया को जो आवाज उन्हें सुनाई दी थी वो उनके बल्ले के हेंडल हिलने की थी।
ड्रेसिंग रूम में बाद में कोहली को बल्ले को हिलाते हुए देखा गया जिससे यह साफ हो गया कि कोहली को जो आवाज सुनाई दी थी वो उनके हेंडल हिलने की ही थी। अगर कोहली अंपायर के फैसले के साथ खड़े रहते तो न केवल वे शतक पूरा कर सकते थे बल्कि भारत का स्कोर भी 300 के पार पहुंचा सकते थे