खबर

मोहन्द्रा: गर्मी में पानी कम लेकिन ठंडी व बरसात में पेयजल सप्लाई बंद क्यों….?

डेढ़ साल से बिगड़े पंचायत के नल, चालू कराने रुचि नहीं ले रहे जिम्मेदार
मोहन्द्रा- कस्बे के टंकी बाले नल डेढ़ साल से बंद है. नल चालू करवाने के लिये कस्बे के लोग कई बार सरपंच, सचिव सहित स्थानीय प्रभावशाली लोगों व विधायक और जनपद के अधिकारियों से गुहार लगा चुके है, पर ये लोग ध्यान नहीं दे रहे. कोरोना महामारी के खिलाफ मार्च 2020 में संपूर्ण लाॅकडाउन के समय जब कई दिनों तक नल चालू नहीं हुये तो ग्रामीणों ने तत्कालीन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को इस समस्या से अवगत कराया. कलेक्टर की पहल पर दूसरे ही दिन पंचायत ने मोटर सुधरवाकर नल चालू करवाये, पर उसके एक दो दिन बाद फिर बिगड़े तो आज तक चालू नहीं हुये. पंचायत के जिम्मेदारों का गर्मियों में बोर के पेयजल अभावग्रस्त होने का दावा तो समझ आता है, पर ठंड और बरसात के समय नलों का बंद होना समझ से परे है. सवाल उठता है कि गर्मियों में पानी की कमी है या जलसंकट का समाधान करने जिम्मेदार लोगों में इच्छाशक्ति की कमी. स्थानीय लोगों के अनुसार बरसात और ठंड में तो ट्यूबवेल वाले नल चालू करवाए ही जा सकते हैं. काबिलेगौर है कि कस्बे में पेयजल आपूर्ति हेतु बड़ा बाजार और जनकपुर मोहल्ला में दो बोर है ! जिसमें बड़ा बाजार स्थित बोर से चंद घरों के लिए पानी सप्लाई होती है. जबकि दूसरा बोर हरदुआ रोड स्थित जनकपुर मोहल्ले में है. इसमें करीब 300 परिवार के लिए पानी की सप्लाई होती है. जबकि कस्बे की आधे से ज्यादा आबादी कुआं, हैंडपंप सहित निजी बोर पर आश्रित है. ग्राम पंचायत नवीन नल जल योजना के लिए कई बार प्रस्ताव भी बनाकर भेज चुकी है. पर कोई नतीजा नहीं निकला.
इनका कहना है
वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद हमने मोहन्द्रा पंचायत को ज्वाइन जरूर कर लिया है पर अभी तक प्रभार नहीं मिला है- प्रीतम सिंह परमार, सचिव ग्राम पंचायत, मोहन्द्रा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button