खबर

गैंगस्टर विकास दुबे के साले और भतीजे को यूपी एसटीएफ ने मध्यप्रदेश के शहडोल से उठाया

बता दे की गैंस्टर विकास दुबे और उसकी गैंग ने २ जुलाई को 8 पुलिस वालों की हत्या की थी जिसके बाद विकास दुबे फरार है और उप पुलिस ने आरोपी पर 5 लाख का इनाम रखा है। शहडोल में विकास का साला ज्ञानेंद्र एक कसबे में रहता है और उसका भूसे का कारोबार है। …. एसटीएफ की टीम को जब जानकारी मिली कि विकास का साला शहडोल के बुढ़ार में रहता है तो टीम यहां पहुंची। एसटीएफ को जब ज्ञानेंद्र घर पर नहीं मिला तो टीम उसके बेटे आदर्श को अपने साथ लेकर कानपुर चली गई। ज्ञानेन्द्र को लौटने के बाद पता चला की उसके बेटे को एसटीएफ विकास की जानकारी हासिल करने के लिए लेकर गई है। इसके बाद ज्ञानेन्द्र सीधे एसपी के पास पहुंचे और बताया की उसका विकास दुबे से कोई लेना-देना नहीं है। यदि कोई पूछताछ करनी है तो पुलिस मुझको लेकर जाए, मेरे बेटे को क्यों लेकर गई  | उसका विकास से 14 साल पहले ही रिश्ता ख़त्म हो चुका है और ये भी बताया कि विकास से तंग आकर ही वे बुढ़ार आ गए थे। ज्ञानेन्द्र ने कहा है कि वह हर तरह से पुलिस की मदद के लिए तैयार है।

यूपी पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि विकाश दुबे चंबल इलाके में छिप सकता है। यूपी पुलिस के अधिकारी लगातार चंबल जोन के अधिकारियों से संपर्क में हैं साथ ही एमपी पुलिस को मिले इनपुट्स के बाद सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमावर्ती चेक पोस्ट पर हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है। क्योंकि ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके से एक बार विकास दुबे की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस इलाके में उसके अच्छे संपर्क भी हैं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button