झाँसी- हाईवे किनारे मिला अज्ञात महिला का अधजला शव, पुलिस जांच में जुटी
रविवार की सुबह झांसी के मोंठ कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिला है। जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एसएसपी झांसी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई होगी। बता दे की जिला झांसी के मोंठ कोतवाली क्षेत्र के जौंरा ओवर ब्रिज के नजदीक ऊसर भूमि पर स्थानीय लोगों को एक महिला का अधजला शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर एसएसपी राजेश एस, एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन चेहरा जला होने के कारण शव की शिनाख्त न हो सकी। वहीं मोबाइल फॉरेंसिक तथा डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है वही आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा महिला के शव को घटनास्थल पर लाया और महिला की ही साड़ी से उसके चेहरे को जला दिया होगा। मृतक महिला विवाहिता है और उसकी उम्र करीब 25 से 30 बर्ष रही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।