झाँसी- मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वेतवा नदी पर बने रेलवे के पुल के नीचे एक अज्ञात लाश पानी में उतराती हुई देखी गई। सूचना पाकर बरुआसागर थाने से पुलिस मौके पर पहुँची, मगर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में कुछ देर मामला उलझा रहा। मध्य प्रदेश से नाराई चौकी प्रभारी लीलाधर ने मौके पर पहुँचकर बताया कि शव उत्तर प्रदेश की सीमा में है, तब जाकर मौके पर मौजूद बरुआसागर पुलिस ने मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष रही होगी तथा शव 3-4 दिन पुराना नज़र आ रहा था। मृतक कत्थई रंग की पतलून और नीले सफेद रंग की धारीदार शर्ट पहने था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहरहाल लगातार दो दिन में दो अज्ञात लाशें इसी क्षेत्र में मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गयी है और लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। ज्ञात हो कि कल भी इसी स्थान से 2 किमी दूर वन विभाग की नर्सरी में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
✍️बरुआसागर से राजीव बिरथरे की रिपोर्ट।