भोपाल से दिग्विजय के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलों पे उमा भारती का बड़ा बयान
क्या दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से चुनाव के मैदान में उतरने वाली हैं उमा भारती ? इस तरह के कयासों पे उमा भारती ने एक बयान जारी किया है। पढ़े उमा भारती का ताजा बयान
मैं अपने सभी आत्मीय जनों को, जिसमें की भाजपा के कार्यकर्ता, सभी मीडिया जगत तथा मेरे अन्य परिचित शामिल हैं, बताना चाहती हूं कि ‘मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगी’। यह बात मैंने तीन महीने पहले ही कह दी थी। झांसी लोकसभा सीट के लोगों ने इसका दुख भी मनाया है क्योंकि वो मुझे पहले से भी ज्यादा वोटों से जिताने वाले थे।
जब यह बातें फैलती हैं कि मुझे भोपाल से लड़ाया जा सकता है तो झांसी लोकसभा सीट के लोगों को ठेस लगती है। इसलिए मेरा निवेदन है कि उनकी भावनाओं का ध्यान रखिए, मैं भोपाल तो क्या कहीं से भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, किंतु चुनाव प्रचार में भाग अवश्य लूंगी।
मध्यप्रदेश के और भोपाल के लोगों को वह समय याद होगा जब मैं तिरंगा के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ गई थी, अब मैं गंगा के लिए सत्ता का लोभ एवं मोह छोड़ रही हूं। लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही मैं गंगा अभियान शुरू करूंगी।
जब भागीरथ गंगा को धरती पर लाए थे, तो उन्होंने राज-सत्ता का त्याग किया था। केंद्र सरकार में गंगा का मंत्री रहते हुए मुझे यह एहसास हो गया कि सत्ता के सुखों के साथ गंगा का कार्य संपूर्ण नहीं हो सकता।
एक मंत्री के नाते जितना हो सकता था मैंने कर दिया, अब जो कार्य शेष रह गया है वह डेढ़ साल की तपस्या से पूरा होगा।
उमा भारती