खबर

उमा भारती ने की नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ , मायने क्या हैं ?

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश के नए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की है। मंत्री तो पांच बने हैं लेकिन उमा भारती ने विभागों के बंटवारे के बाद सिर्फ नरोत्तम का नाम लेते हुए बयान जारी किया है। भाजपा में मजबूत होते नरोत्तम की तारीफ कुछ बड़े सियासी माहौल का इशारा कर रही है। आप खुद पढ़िए क्या लिखा है उमा भारती ने

शिवराज जी के मंत्रिमंडल के विस्तार के कार्यक्रम में मैं भी मौजूद थी तथा मैंने मौके पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नए मंत्रियों को बधाई भी दे दी थी। शिवराज जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तभी से ऐसा लगता था जैसे मंत्रिमंडल का विस्तार ही सारी समस्याओं का समाधान हो किंतु यह सच नहीं है मंत्रियों की भूमिका तो मॉनीटरिंग की है जो कि इन पांचों मंत्रियों को ठीक से करना चाहिए, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं|
मंत्रियों का जो कार्य विभाजन हुआ है वह भी अत्यधिक सूझबूझ वाला है मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे।
खास करके नरोत्तम मिश्रा जी को मिले हुए विभागों की कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका है। मध्य प्रदेश को पूर्णतया कोरोना मुक्त घोषित करने तक स्वास्थ्य विभाग को रात दिन सजग एवं सक्रिय रहना पड़ेगा। इस बीच में मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था भी स्वास्थ्य की तरह महत्वपूर्ण एवं गंभीर जिम्मेदारी है राज्य के करोड़ों लोग बहुत सारी सुविधाओं से वंचित होकर घरों में हैं तथा अमीर एवं अभावग्रस्त वर्ग भिन्न-भिन्न प्रकार से इस महामारी से प्रभावित हुए हैं इसलिए गृह विभाग की भूमिका बहुत ही प्रभावी हो जाएगी।
नरोत्तम जी एक बलवान एवं आत्मविश्वास से भरे हुए नेता हैं वह इस जिम्मेदारी को निभा लेंगे ईश्वर उन्हें पूर्ण सफलता प्रदान करें।
इस महामारी से लड़ने में मुख्य भूमिका तो स्वयं समाज की है उसके बाद उन सभी विभागों की है जिनके अधिकारी या कर्मचारी सड़कों पर योद्धा के रूप में खड़े हुए हैं तथा कई इसमें शहीद हो गए, शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button