पाली: उज्ज्वला योजना के तहत बाबा बैद्यनाथ गैस सर्विस ने बांटे मुफ्त LPG गैस कनेक्शन
पाली क्षेत्र के घर घर तक प्रधानमंत्री उज्जला योजना का निःशुल्क लाभ पहुंचाने का उद्देश्य
पाली। 2 अक्टूबर राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी एवं पं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर बाबा बैद्यनाथ गैस सर्विस पाली ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण के लाभार्थियों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन बांटे। बताया गया कि इस योजना से पाली क्षेत्र की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। गैस एजेंसी संचालक ने लाभार्थियों से बातचीत भी की।
उज्जवला योजना से लोगों को मिला लाभ
जगदीश राय (मोनू) ने कहा कि इस एक योजना ने एक ओर जहां हमारी माताओं-बहनों को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाकर उनकी सेहत का ख्याल रखा है तो दूसरी ओर ईंधन की व्यवस्था करने की दुश्वारी, बरसात के महीनों में गीली लकड़ी की समस्या और रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से भी निजात दिलाई है।लेकिन आज पीएम मोदी के उज्जवला योजना के जरिए घर बैठे मुफ्त कनेक्शन मिल रहा है। यह होता है बदलाव।
कई परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ
बाबा बैद्यनाथ गैस सर्विस पाली संचालक ने कहा कि उज्जवला योजना महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण है। महिलाएं परिवार का भोजन बनाने के लिए हमेशा से चिंतित रही हैं। मोदी सरकार ने महिलाओं की चिंता की है। महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस के कनेक्शन वितरित किया जा रहा है। इस योजना से कई परिवारों को लाभ मिलेगा।