
चित्रकूट: एमएलसी आशीष पटेल की मां के शान्तिभोज में उमड़ा हुजूम,कई मंत्रियों ने भी की शिरकत
चित्रकूट l अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल की मां कृष्णावती के श्रद्धांजलि एवं शान्तिभोज कार्यक्रम में दर्जनों मंत्री, विधायक और सांसदों ने प्रतिभाग किया l कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों का तो मानो हुजूम उमड़ पड़ा l प्रदेश के 70 जनपदों के कार्यकर्ता माता जी के कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आए l तकरीबन 30 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l
एमएलसी आशीष पटेल के पैतृक गांव हनुमानगंज में आयोजित शान्तिभोज में सुबह 10 बजे से लोगों का आवागमन शुरू हो गया था l दोपहर होते-होते यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा l एक के बाद एक वीआईपी आगमन शुरू हुआ l केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मां कृष्णावती को श्रद्धांजलि दी l इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने शान्तिभोज में शिरकत किया l प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,कारागार राज्यमंत्री जैकी पटेल, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल, सांसद बांदा आरके सिंह पटेल ने भी शान्तिभोज में प्रतिभाग किया l अपना दल (एस) के 70 जनपदों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के कार्यक्रम में आने का दौर देरशाम तक जारी रहा l इसके अलावा एमएलसी विनीत सिंह, विधायकगण राहुल कोल, जमुना प्रसाद सरोज, हरीराम चेरो, राजकुमार पाल, मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, बांदा सदर के विधायक प्रकाश द्विवेदी समेंत निगम बोर्डों के चेयरमैन और दर्जनों विशिष्टजनों ने कार्यक्रम में भाग लिया l एमएलसी आशीष पटेल अपनी धर्मपत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनकी बहन अमन पटेल के साथ आगन्तुकों की मेजबानी में मुस्तैद रहे l लौरी गांव की प्रधान एमएलसी आशीष पटेल की भाभी पुष्पलता सिंह, बड़े भाई अरुण सिंह पटेल उर्फ मुन्ना सिंह के अलावा अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रामसिया फौजी, बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह भी टीम के साथ व्यवस्थाओं में डटे नजर आए l जिले के ज्यादातर गांवों के विशिष्टजन, बड़ी तादाद में प्रधान, बीडीसी, डीडीसी और क्षेत्रीय जनता ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l
