ट्रांसफार्मर बदलने गए लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत
चरखारी। चरखारी के रिवई गांव में विद्युत विभाग में काम करने वाले एक लाइनमैन की उस समय मौत हो गई जब वह मनोज सक्सेना के ट्यूबेल पर ट्रांसफार्मर बदलने गया था ।लाइनमैन छिद्दू पाल रिवई का निवासी है,रिवई सब स्टेशन पर फोन कर फीडर का शटडाउन मांगा डाउन कंफर्म हुआ तो वह बेधड़क लाइन पर चढ़ गया ।पोल पर चढऩे के बाद जैसे ही उसने सेफ्टी बेल्ट को तार पर लगाया तो 11000 केवीए की लाइन में करंट आ रहा था उसी समय उसे जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मामले पर उसके साथ काम करने वाले दीपक ने बताया कि, लाइनमैन छिद्दू ने पाठा फीडर का सेट डाउन सब स्टेशन ऑपरेटर से मांगा, परंतु स्टेशन प्रभारी द्वारा रिवई फीडर का सट डाउन दिया गया ।जिससे पोल पर चढ़े लाइनमैन की मौत लाइन पर सेफ्टी बेल्ट डालते ही हो गई। घटना से रिवई के ग्रामीण आक्रोशित हैं और मौके पर विभागीय लोगों के ना पहुंचने से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।घटना के 1 घंटा बीतने के बाद भी विद्युत विभाग के कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे ।चरखारी कोतवाली से दो कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना का जायजा लिया।