ललितपुर: बजाज पावर प्लांट के अंदर एक संगे पांच जगह चोरी
नगदी व जेवरात ले उड़े चोर
प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक
बार(ललितपुर)- थाना बार के अंतर्गत ग्राम चिगलौवा में स्थित बजाज पावर प्लान्ट के अंदर बने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिये रहने वाले फ्लैटों में चोरी हो जाने से पावर प्लांट व आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा। बजाज पावर प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत अमरदीप शर्मा पुत्र रामजीवन शर्मा मूल निवासी मोहल्ला शक्ति नगर थाना मिलेरिया जिला रायबरेली ने थाना बार को एक तहरीर देकर बताया कि मैं दस वर्षों से पावर प्लान्ट में कार्य कर रहा हूँ एवं टावर 2 के फ्लैट नंबर 264 में रहता हूं। उन्होंने बताया कि वह दस जनवरी को निजी कार्य से लखनऊ गया हुआ था और जब बारह जनवरी को सुबह प्लांट बापिस आया और अपने फ्लैट पर पहुंचा तो देखा कि मेरे दरबाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर अलमारी खुली हुई पड़ी हुई हैं और लॉकर से जेवरात और नगदी भी गायब हैं। इसके बाद जब आसपास के लोगो से पता किया तो मालूम चला कि टावर टू के ही फ्लैट नंबर 216 में रहने वाले सुधीर कुशवाहा 212 नंबर फ्लेट में रहने वाले पुरूषोत्तम प्रजापति, 213 के अभिषेक कोहली के घर मे भी चोरी हुई हैं। इसी प्रकार टावर 1 के फ्लैट नंबर 161 में रहने वाले विपुल मिश्रा व टावर थ्री के 392 नंबर फ्लेट में रहने वाले जाहददुल इस्लाम के घर भी इसी प्रकार चोरी हुई हैं। हालांकि जिन फ्लैटों में रहने वालों के यहां चोरी हुई हैं वह लोग अपने अपने घर गये हुये हैं और उनके आने के उपरांत ही मालूम चल सकेगा कि इन फ्लैटों से चोर कितना समान ले उड़े। तहरीर देते समय चोरी गये समान की सूची बाद में देंने को कहा गया हैं। जिले के सबसे औद्योगिक कारखाने के अन्दर रहने बाले अधिकारियों के यहां हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं। वही पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की एवं पुलिस की जिला की फील्ड यूनिट एवं सर्वलाइंस टीम ने जांच पड़ताल की एवं बताया गया हैं कि प्लांट की दीवार के समीप ही लल्लू रैकवार का खेत हैं। खेत के किनारे से ही प्लांट की दीवार सटी हुई हैं, जिस पर लकड़ी की बल्ली रखी हुई हैं जिससे वही से चोरों के आने का अंदाजा लगाया जा रहा हैं। फिलहाल अभी पूरे घटनाक्रम पुलिस अपनी नजर बनाये हुये हैं एवं आसपास के क्षेत्रों में बदमासो व चोरों का डाटा खंगाला जा रहा हैं। तहरीर के आधार पर बार पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया हैं।