शिव की नगरी शिवपुरी में सुंदरकांड के पाठ ने रचा विश्व कीर्तिमान,तीस हजार लोगों ने एक साथ किया सुंदरकांड का पाठ
शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में जानकी सेना संगठन ने 12 नवंबर शनिवार को विश्व शांति के लिए हनुमान जी के ज्ञान और शक्ति का गान करने वाले सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद भक्त इस बात के गवाह बने, वहीँ OMG की टीम ने इसे विश्व कीर्तिमान माना है।और OMG ने एक प्रमाण पत्र दिया है, उसमें कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की संख्या का आंकड़ा तीस हजार करार दिया है। सुन्दर कांड के इस महापाठ में 20 हजार लोगों के पहुंचने का अंदाजा लगाया था, लेकिन इस भव्य आयोजन में लगभग 30 हजार लोग पहुंचे। वहीँ आयोजनकर्ताओं ने सुंदरकांड की लगभग 20 हजार पुस्तकों का प्रबंध किया था। इस आयोजन में महिला, पुरुष, बुजुर्गों के साथ साथ स्कूली बच्चों, समाजसेवी संगठनों, आईटीबीपी के जवानों ने हिस्सा लिया। आयोजन में शामिल होने दूरदराज के ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरभर कर पहुंचे। इसके अलावा आयोजकों ने बसों आदि वाहन का प्रबंध महिलाओं और बुजुर्गों के लिए लाने ले जाने के लिए किया था
। इस भव्य आयोजन की तैयारी बीते एक महीने पहले से की जा रही थी। इसी के फलस्वरूप आज हजारों की तादात में लोग सुंदरकांड का पाठ पढ़ने पोलो ग्राउंड पहुंचे। जहां सूंदर कांड के लिए लाई गई बीस हजार पुस्तकें कुछ ही देर में बंट गईं। कई बच्चे और महिलाएं एक ही पुस्तक से सुदरकाण्ड का पाठ करते हुए देखे गए। इस आयोजन में ऐसे सैकड़ों लोग भी पहुंचे थे, जिन्हें सुंदरकांड कण्ठस्थ याद था, जिन्होंने श्रीराम की भक्ति में लीन होकर श्रीराम की भक्ति रस का आनंद लिया इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने गुना-शिवपुरी के लोकसभा सांसद डॉ केपी यादव और पंचायत मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया भी पहुंचे। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्तियों ने और साधु-संतों ने मंच की शोभा बढ़ाई। मंच पर भव्य श्री राम दरबार लगाया गया था, जहां भक्तिमय, सगीतमय, दैवीय ऊर्जा का वातावरण देखा गया। संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के बाद भव्य महा आरती के साथ जय श्री राम, जानकी माता के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। शहर के पोलो ग्राउंड में आयोजित इस ऐतिहासिक सुंदरकांड महापाठ में जब एक साथ 30000 से अधिक लोगों ने एक स्थान पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया तो आसमान सुंदरकांड के पाठ की चौपाइयों से गूंजमान हो उठा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं हनुमान जी महाराज मंच पर विराजमान रहे वहीँ कार्यक्रम की शुरुआत से पहले देश विदेशों से पधारे साधु संतों और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा भगवान श्री राम माता जानकी लक्ष्मण और संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई