खबरखेल जगत

रोहित के क्लब में सूर्यकुमार की धाकड़ एंट्री, धुआंधार बल्लेबाजी से मचाया कोहराम

दोस्तों टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का टी20 में गदर मचाने का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बेहतरीन शतक जड़ा इस तरह से उनके 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 1100 रन पूरे हो गए हैं दोस्तों आपको बता दे की दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज 1000 रन भी नहीं पहुंच सका है सूर्या 49 गेंद में शतक तक पहुंचे यह उनका 2022 का टी20 इंटरनेशनल का दूसरा शतक है. इस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है वहीँ रोहित ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 2 शतक लगाए थे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है सूर्या 51 गेंद पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे 11 चौका और 7 छक्का जड़ा. तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 20वें ओवर में हैट्रिक लेकर स्कोर को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया

बता दे की सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 117 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन सूर्य की ये पारी भारत के काम न आ सकी थी और भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत सकी थी यह ये मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी और उस पर से सीरीज हारने का खतरा भी टल जाएगा.

सूर्य के नाम 2 शतक और 9 अर्धशतक


32 साल के सूर्यकुमार यादव के 2022 के टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 30 मैच की 30 पारियों में 1151 रन बना चुके हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा है. यानी 11 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 188 का है. वे 6 बार नाबाद भी रहे हैं 105 चौके और 67 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button