
हटा- सर्पदंश से दो मासूम जुड़वा बहिनो की मौत
हटा थाना क्षेत्र के सनकुइया गांव में रविवार की रात सर्पदंश से 14 माह की दो मासूमो की मौत हो गई। म्रतक माही रजक और मोहनी रजक दोनो जुड़वा बहिने थी। परिजनों का कहना है कि रात में सोते समय दोनो को सांप ने काटा और मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सनकुइया गांव में नीतेश रजक के घर देर रात डेढ़ माह की दोनो जुड़वा बहिनो को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद परिजन झाड़फूंक के चक्कर मे बच्चियों को दूसरे गांव ले गए लेकिन इसी बीच दोनो की मौत हो गई। सुबह परिजन दोनो बच्चियों को लेकर सिविल अस्पताल लेकर पँहुचे जहां डाक्टरो ने दोनो बालिकाओं को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरो का कहना है कि मौत की बजह साफ नहीं है परिजन सर्पदंश बता रहे है, पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।
✍️रविकांत बिदोल्या- हटा