8 साल से फरार इनामी आरोपी हनीफ को गिरफ्तार करने में शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं प्राप्त जानकारी अनुसार शमशाबाद पुलिस को मुखविर की सूचना पर शमशाबाद पुलिस थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर बरुआखर गाव से 8 साल से चल रहा फरार आरोपी हनीफ को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी पर चोरी का मुकदमा होने पर फरार होने से आरोपी पर एसपी द्वारा 10000 का इनाम घोषित किया था जिसे आज शमशाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शमशाबाद पुलिस टीम को लगातार लगातार फरार वारंटी को पकड़ने में सफलता मिल रही है अभी तक शमशाबाद पुलिस द्वारा इस फरार वारंटी ओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया शमशाबाद थाने के थाना प्रभारी अजय दुबे के मार्गदर्शन में एसआई सुनील चतुर्वेदी, एसआई गौरभ रघुवंसी, अमित मिश्रा , मिथुन ठाकुर की मेहनत से इन फरार वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली हैं।
