भोपाल। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निवास पर पहुंचे। भोपाल में उमा भारती के निवास पर सिंधिया का यह कार्यक्रम अचानक बना है। दरअसल ज्योतिराज सिंधिया को हाट पिपलया के कार्यक्रम में जाना था। लेकिन उसके पहले वह स्टेट हैंगर से सीधे उमा भारती के निवास पर पहुंचे। यहां मंत्रोच्चार के साथ सिंधिया का स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से उमा भारती लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं और उमा भारती के जरिए ही कांग्रेस पार्टी के एक विधायक की भी भारतीय जनता पार्टी में एंट्री हुई है। इसके अलावा मलाईदार विभागों के मुद्दे पर और विकास दुबे के उज्जैन में पकडे जाने पर भी पिछले कुछ दिनों से उमा भारती खासी मुखर नजर आ रही हैं। हालांकि सिंधिया को लेकर हमेशा से ही उनका रुख नरम रहा है , क्यूंकि उमा भारती हमेशा से ही ज्योतिरादित्य को अपना भतीजा मानती हैं।
उमा भारती को भाजपा में लाने का श्रेय भी राजमाता सिंधिया को जाता है।
